दूसरे टेस्ट से पहले भारत की बढ़ी मुश्किलें, पृथ्वी शॉ ने नहीं लिया प्रैक्टिस में हिस्सा

दूसरे टेस्ट से पहले भारत की बढ़ी मुश्किलें, पृथ्वी शॉ ने नहीं लिया प्रैक्टिस में हिस्सा
Spread the love

क्राइस्टचर्च

युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ ने बाएं पांव में सूजन के कारण गुरुवार को अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया जिससे न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से पूर्व भारतीय टीम प्रबंधन की चिंताएं बढ़ गई है। सूत्रों के अनुसार शाॅ के खून की जांच की जाएगी जिससे सूजन के कारणों का पता लगाया जा सके। चिकित्सा रिपोर्ट के आधार पर उनके दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के बारे में फैसला शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान किया जाएगा।

अगर शाॅ बल्लेबाजी करते हुए असहज महसूस करते हैं तो उन्हें अंतिम एकादश में नहीं रखा जाएगा। शुभमान गिल ने गुरुवार को नेट पर अच्छा समय बिताया और शाॅ के फिट नहीं हो पाने पर उन्हें मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए कहा जा सकता है। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को नेट्स पर गिल पर अतिरिक्त ध्यान दिया। इस बीच उन्होंने इस युवा बल्लेबाज को फुटवर्क को लेकर कुछ टिप्स भी दिए। शाॅ पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे तथा 16 और 14 रन ही बना पाए थे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!