सुपौलः कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में ASI निलंबित

सुपौल
बिहार में सुपौल जिले के सदर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) रामप्रकाश कुमार रजक को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पौरिका ने बताया कि जिला मुख्यालय में पुलिस गश्ती के दौरान एएसआई रजक के खिलाफ कर्तव्य में लापरवाही की शिकायत मिली थी।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पौरिका ने बताया कि गश्ती के दौरान एएसआई की लापरवाही के कारण मंगलवार की रात चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक के एक एटीएम को उखाड़ कर ले जाने का प्रयास किया था। हालांकि, अपने योजना को पूरा करने में असफल रहे। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।