बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ जाति आधारित जनगणना के पक्ष में प्रस्ताव

बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ जाति आधारित जनगणना के पक्ष में प्रस्ताव
Spread the love

पटना

बिहार विधानसभा में आज जाति आधारित जनगणना के पक्ष में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हो गया है। इसके साथ ही प्रस्ताव में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि 2021 की जनगणना जाति आधारित हो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले लंबे समय से जाति आधारित जनगणना करवाने की मांग करते रहे हैं।

इस मुद्दे पर राजद, कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल नीतीश कुमार के साथ रहे हैं। वहीं इससे पहले सीएम नीतीश ने मंगलवार को सदन में अपील करते हुए कहा था कि नई जनगणना होने वाली है। इसमें जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए। इसी के चलते एक बार फिर से सदन इस आशय का प्रस्ताव पारित करे।

बता दें कि 21 जनवरी 2019 को लोकसंवाद में नीतीश ने कहा था कि किस जाति के लोगों की संख्या कितनी है, यह मालूम होना चाहिए। देश में आबादी के अनुरूप आरक्षण का प्रावधान हो, इससे अच्छी कोई बात नहीं होगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!