एक 32 वर्षीय गृहणी की आत्महत्या मामले की जांच में अहम खुलासा

बेंगलुरु
राजाराजेश्वरी नगर पुलिस ने एक 32 वर्षीय गृहणी की आत्महत्या मामले की जांच में अहम खुलासा किया है। पुलिस को पता चला है कि उसके प्रेमी (पेशे से डेंटिस्ट) ने 17 फरवरी को चिक्कमंगलुरु जिले स्थित कडुर में अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
इसके बाद शख्स ने अपनी पत्नी के गहने अपनी प्रेमिका को भेज दिए थे।
पत्नी कविता की हत्या के मामले पुलिस डॉ. रेवंत के बेहद करीब पहुंच चुकी थी। इससे पहले कि पुलिस उसे गिरफ्तार करती डॉ. रेवंत ने शनिवार दोपहर चलती ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
डॉ. रेवंत ने कथित तौर पर आत्महत्या से पहले अपनी प्रेमिका हर्षिता को इस बात की जानकारी दी थी। पुलिस को इस बात का भी शक था कि हर्षिता हत्या और आत्महत्या की योजना के बारे में जानती थी।