8वी बार बीजू जनता दल के अध्यक्ष बने नवीन पटनायक

भुवनेश्वर
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बुधवार को लगातार आठवीं बार राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के अध्यक्ष चुने गए। निर्वाचन अधिकारी पीके देब ने पटनायक के फिर से चयन की घोषणा की। 73 वर्षीय नवीन पटनायक 26 दिसंबर, 1997 को पार्टी की स्थापना के बाद से इस पद पर बने हुए हैं।
पिछले साल विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजू जनता दल को भारी बहुमत से जीत दिलाई थी और वह लगातार पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बने। पार्टी अध्यक्ष के तौर पर औपचारिक रूप से चयन के बाद पटनायक ने कहा, ‘बीजेडी जीतने या हारने के इरादे से चुनाव नहीं लड़ता। यह जनता के प्रेम और स्नेह को जीतने और ओडिशा के लोगों की सेवा के लिए लड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं राज्य के 4.5 करोड़ लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।’
बीजेडी का संगठनात्मक चुनाव अलग-अलग चरण में आयोजित किया गया और बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित राज्य परिषद की बैठक के बाद चुनाव के परिणाम की घोषणा की गई। परिषद के 355 सदस्यों में से 80 का निर्वाचन प्रदेश कार्यकारी सदस्यों के तौर पर हुआ।
21 फरवरी को पार्टी ने 33 संगठनात्मक जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की थी। पटनायक ने 23 फरवरी को बीजेडी के शीर्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरा था। इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले वह एकमात्र नेता थे। बीजेडी के संविधान के अनुसार पार्टी में हर तीन साल में संगठनात्मक चुनाव होते हैं।