केरल की स्टूडेंट को मिली शाहरुख खान पीएचडी स्कॉलरशिप

केरल की स्टूडेंट को मिली शाहरुख खान पीएचडी स्कॉलरशिप
Spread the love

केरल

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान ने मुंबई में हुए एक इवेंट में ला ट्रोब यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दी जाने वाली शाहरुख खान पीएचडी स्कॉलरशिप से केरल की एक स्टूडेंट को सम्मानित किया। इस इवेंट में शाहरुख खान ने मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दौरान के अपने अनुभव के बारे में बात की, यह फेस्टिवल अगस्त 2019 में आयोजित किया गया था।

किंग खान ने केरल की शोधकर्ता गोपिका कोट्टनथरायिल भासी को ‘शाहरुख खान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएचडी’ स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। गोपिका को पशु विज्ञान और खेती को नए तरीकों से करने पर किए गए शोध के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सेलेब्स मौजूद थे। इनमें मलाइका अरोड़ा भी शामिल थीं।

सम्मान समारोह के दौरान किंग खान गोपिका को कोट पहनाते हुए नजर आए और जब उनके बॉल उलझ गए तो शाहरुख ने उनकी मदद भी की। अब किंग खान की यह सादगी देखकर फैंस काफी खुश हैं और उनका यह वीडियो वायरल हो गया है। 800 महिलाओं में से सिर्फ गोपिका को इसके लिए चुना गया है और यह स्कॉलरशिप 4 साल तक के लिए दी गई है।

वहीं, इस दौरान किंग खान ने कहा कि फिलहाल उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है। दरअसल, इसके पहले एक फिल्म की शूटिंग खत्म होती थी और दूसरी की शुरू हो जाती थी। अब वह खुद को टाइम दे रहे हैं और कई स्क्रीप्ट पढ़ रहे हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!