ओडिशा में अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत

ओडिशा में अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत
Spread the love

भुवनेश्वर

अलग-अलग तीन जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में प्रदेश के सात लोगों की मौत हो जाने की बात गुरूवार सुबह पता चली है। खबर के मुताबिक रायगड़ा जिला के चांदिली थाना अन्तर्गत अंगुर गांव के पास बुधवार देर रात को हुए सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई थी। बाइक सवार दोनों व्यक्ति स्थानीय कुर्तेल गांव के होने की बात पता चली है। किस वजह से यह हादसा हुआ है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने क्षतिपूरण की मांग करते हुए गांव के पास ही मार्ग को अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।
उसी तरह से कालाहांडी जिले में म.रामपुर रास्ते में डुबंग के पास बुधवार देर रात को हुए अन्य एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक यहां पर दो बाइक आमने-सामने से टकराने जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है। मौके पर दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि अन्य एक बाइक सवार की

अस्पताल में हुई है और अन्य एक बाइक सवार की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। उसी तरह से आंध्र प्रदेश के कुलाम व भेसी गांव के पास ट्रक धक्का में एक दंपत्ति की मृत्यु हो गई है। मृतक दंपत्ति भगवान चइनी एवं पत्नि भारती चइनी का घर ओडिशा के गंजाम जिला अन्तर्गत पात्रपुर ब्लाक गुंडा गांव में है। यह दंपत्ति गुरुवार सुबह अपने रिश्तेदार के घर एक समारोह में लूना गाड़ी से आन्ध्र प्रदेश के भेसी गांव को जा रहे थे। रास्ते में तेज गति से आ रहा एक ट्रक इनके उपर चढ़ गया, जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!