ओडिशा में नए ट्रैफिक नियम को लेकर सख्ती: दो बसों का काटा 51 हजार का चालान

भुवनेश्वर
ओडिशा में एक मार्च से ट्रैफिक के नए नियम लागू होने के बाद सोमवार दूसरे दिन भी वाहनों के तलाशी अभियान को राजधानी भुवनेश्वर समेत पूरे प्रदेश में जोरदार ढंग से चलाया गया। खबर के मुताबिक सोमवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने भुवनेश्वर में एक निजी शिक्षानुष्ठान के दो बस को सीज कर दिया है। दोनों वाहनों पर प्रत्येक को 25 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
वैध रजिस्ट्रेशन एवं फिटनेस प्रमाणपत्र न होने से इन दोनों वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक रेजिस्ट्रेशन एवं फिटनेस प्रमाणपत्र न होने से दोनों को 5-5 हजार रुपया, प्रदूषण के लिए 10-10 हजार रुपया एवं परमिट न होने से 10-10 हजार रुपये का चालान काटा गया है।
वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक कानून को रविवार एक मार्च से ही लागू किया गया है मगर सोमवार से इस नियम को सख्ती से लागू किया गया है। आज सभी सरकारी कार्यालय के साथ विभिन्न संस्थान के कार्यालय खुले हैं। ऐसे में राजधानी भुवनेश्वर समेत राज्य के अन्य शहरों में भी ट्रैफिक नियम को सख्ती से लागू किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ अन्य राजमार्ग के साथ शहर के गली मोहल्ले में आझ सुबह से ही वाहनों के कागजातों की जांच शुरु की गई है।
पहले दिन गलत रूट से वाहन चालकों एवं हेलमेट न पहनने वालों पर फोकस रखा गया था वहीं आज दूसरे दिन गाड़ी पर तीन लोगों के बैठने एवं मोबाइल फोन से बात करने वालों को पकड़ा जा रहा है। पहले दिन राज्य के विभिन्न जगहों से रात 9 बजे तक 1650 लोगों को नियम उल्लंघन करने के आरोप में चालन काटा गया। कटक में सर्वाधिक 234 लोगों का चालान कटा है। उसी तरह से बालेश्वर जिला में 155, संबलपुर जिले में 119, बरगड़ जिले में 104, गंजाम जिले में 92 एवं कोरापुट जिले में 84 लोगों का चालान ट्रैफिक पुलिस ने काटा है।