भारत भूषण को मिलेगा ‘नवोन्मेषी किसान पुरस्कार’

जम्मू
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक दूरदराज के गांव में रहने वाले 42 वर्षीय किसान भारत भूषण को प्रतिष्ठित ‘नवोन्मेषी किसान पुरस्कार’ के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ओर से दिया जाता है। भूषण को यह पुरस्कार नई दिल्ली में ‘पूसा कृषि विज्ञान मेला 2020′ में मंगलवार को दिया जाएगा। उन्होंने अपने नवोन्मेषी प्रयास के जरिए 62 एकड़ जमीन पर लैवेंडर पौधे (सुगंधित पौधा) की खेती करना संभव बनाया।
किसान ने इसका श्रेय चार साल पहले एक लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री से हुई बातचीत को दिया है। यह किसान गरीबी रेखा से नीचे आते थे। उन्होंने कहा चार साल पहले लाइव वीडियो कांफ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी से बात करने का मौका मिला जिसके बाद चीजें आसान हो गईं।
भल्ला तहसील में लहरोटे-खेलानी के रहने वाले किसान ने बताया कि वह अपने खेत में मक्का और सब्जियां लगाते थे और सालाना सिर्फ 15,000 रुपये कमाते थे लेकिन सुगंधित पौधे लगाने के लिए उन्होंने ठेके पर अतिरिक्त जमीन ली और लैवेंडर लगाने लगे और सालाना तीन लाख रुपये की कमाई होने लगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब डोडा के किसी किसान को प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है।