पाक सेना ने पुंछ सेक्टर में गांवों को निशाना बनाकर दागे मोर्टार

पाक सेना ने पुंछ सेक्टर में गांवों को निशाना बनाकर दागे मोर्टार
Spread the love

जम्मू

पाकिस्तानी सेना बीते कई दिनों से सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। पाक ने इस सिलसिले को जारी रखते हुए सुबह करीब तीन बजकर 20 मिनट पर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर सेक्टर के बसोनी व डराना गोलीबारी के साथ मोर्टार शैलिंग की। इसमें एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गांवों और चौकियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारी गोलाबारी के साथ मोर्टार शैलिंग की गई। हालांकि भारतीय सेना ने भी इसका मुंहताड़ जवाब दिया।

लेकिन इस गोलीबारी में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि बसोनी गांव स्थित मौलवी मुश्ताक का मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ लेकिन गनीमत रही कि इसमें किसी के जानमाल की हानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा के दोनों ओर से कई घंटों तक गोलाबारी चली। स्थानीयवासी मौलवी मुश्ताक ने बाताया कि गोलीबारी के समय वह परिवार के सदस्यों के साथ सोए हुए थे। तभी गोलियों की आवाज सुनाई देंने से उनकी नींद खुल गई।

इससे पहले ही कुछ समझ पाते घर की छत पर मोर्टार आकर गिरा, जिससे पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद परिवार के सदस्य बच्चे महिलाएं चिल्लाने लगे। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाते हुए साथ वाले घर में शरण लीं। मौलवी ने बताया कि बीते कई दिनों से पाक सेना फायरिग रेंज बढ़ाकर रिहायशी इलाकों को निशाना बना रही है, लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वहीं, लोगों का कहना था की पाक की इस गोलबारी से हम परेशान हो चुके हैं रोज रोज की लड़ाई से अच्छा है एक ही बार पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। प्रशासन ने लोगों को अलर्ट जारी किया है गोलबारी के समय घरों से बाहिर न निकले परेशानी होने पर तुरन्त संपर्क करे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!