तेजस्वी ने ‘राक्षसराज’ से की नीतीश सरकार की तुलना

तेजस्वी ने ‘राक्षसराज’ से की नीतीश सरकार की तुलना
Spread the love

पटना

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश सरकार की तुलना ‘राक्षसराज’ से करते हुए कहा कि बिहार में बीते 15 साल के दौरान 55 घोटाले हुए हैं। दरअसल, नीतीश कुमार ने जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था कि विरोधी सुशासन को लेकर उनकी सरकार पर सवाल खड़ा करते हैं, लेकिन ये भूल जाते हैं कि RJD के 15 साल के राज को जंगलराज कहा जाता था।

उनके इस बयान पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा है कि बिहार में बीते 15 साल के दौरान 55 घोटाले हुए हैं। नीतीश सरकार के लोग राजद के काल को ‘जंगलराज’ कहते हैं तो यह कैसा राज है? ये तो राक्षसराज है। राजद नेता ने आगे कहा कि नीतीश सरकार में कई ऐसी घटनाएं घटी हैं, जिससे मानवता भी कांप जाती है।

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड एवं सृजन घोटाला तो केवल उदाहरण मात्र हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार बलात्कार और गैंगरेप जैसी घटनाएं घट रही हैं, लेकिन नीतीश सरकार उसे रोकने की कोशिश नहीं कर रही है। इससे साफ है कि बिहार में राक्षसराज है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!