ओडिशा में फरवरी महीने में 2790 करोड़ रुपया वसूला गया जीएसटी शुल्क

भुवनेश्वर
राज्य जीएसटी अर्थात एसजीएसटी अदा करने के क्षेत्र में ओडिशा प्रदेश में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस साल फरवरी महीने में राज्य 804.85 करोड़ रूपया एसजीएसटी अदा किया गया है। यह पिछले साल फरवरी महीने में वसूले गए 672.99 करोड़ रुपए से 27.50% अधिक है। फरवरी महीने में राज्य में कुल 2790 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली हुई है जो कि इस साल आर्थिक वर्ष का दूसरा सर्वाधिक मासिक वसूली है।
वर्ष 2019 अप्रैल से 2020 फरवरी में के मध्य राज्य में कुल 27044.37 करोड़ रुपये जीएसटी के बावत वसूला गया है। पिछले साल इसी समय के दौरान 24325.79 करोड़ रुपये की जीएसटी अदा किया गया था। इसकी तुलना में इस साल 11.18 परिषद शुल्क का परिमाण बढ़ा है। कोयला एवं इस्पात उत्पाद बिक्री में मंदी के कारण पिछले कुछ महीनों से जीएसटी एवं सेस अदा में कमी आई है। हालांकि फरवरी महीने में जीएसटी में 9.29% तथा सेस अदा में 27.65% की बढ़ोतरी हुई है।
इस महीने में पेट्रोलियम उत्पाद तथा शराब से 695.81 करोड़ रुपए का वैट वसूला गया है। पेट्रोलियम उत्पाद से वेट अदाय में 15.02% की बढ़ोतरी के साथ 541.44 करोड़ रुपए अदायगी की गई है। पिछले साल फरवरी महीने में इसके बाबत 470.72 करोड़ रुपये की अदायगी हुई थी। जीएसटी रिटर्न फाइल करने के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। राज्य के 91% शुल्क दाता रिटर्न फाइल किए हैं।
शुल्क दाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए नियमित सर्वे करने को जीएसटी कमिश्नरेट की तरफ से निर्देश जारी किया गया है।
इस साल आर्थिक वर्ष में 45639 नए शुल्क दाता को शामिल किया गया है। रिटर्न फाइल न करने वाले या गलत रिटर्न फाइल करने वाले शुल्क दाताओं को जीएसटी कमिश्नरेट की तरफ से पहचान की जा रही है। रिटर्न फाइल न करने वाले 49801 डीलर तथा गलत रिटर्न फाइल करने वाले 11121 डीलरों को नोटिस जारी की गई है। 2176 सक्रिय वे बिल व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
12300 नकली या निष्क्रिय डीलरों का पंजीकरण रद्द किया जा रहा है। जाली डीलर नेटवर्क चलाने वाले सात मास्टरमाइंड के खिलाफ कार्यवाही की गई है। शुल्क दाताओं को किसी प्रकार से परेशानी ना हो इसके लिए जीएसटी कमिश्नर एसके लोहानी ने क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।