GISAT-1 ऑनबोर्ड GSLV-F10 का लॉन्च तकनीकी कारणों से स्थगित: इसरो

चेन्नई
पृथ्वी की निगरानी करने वाले देश के पहले अत्याधुनिक उपग्रह जियो इमेजिंग सैटेलाइट-1 (जीसैट-1) को भू-स्थिर कक्षा में स्थापित करने के लिए उल्टी गिनती तकनीकी खामी के कारण स्थगित कर दिया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कहा कि 5 मार्च, 2020 को होने वाला GISAT-1 ऑनबोर्ड GSLV-F10 का लॉन्च तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
लॉन्च की अगली तारीख की सूचना दे दी जाएगी। जीसैट-1 का वजन 2,268 किग्रा है। इसे तीन चरणों के जियो-सिनक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हिकिल (जीएसएलवी-एफ10) से प्रक्षेपित किया जाएगा।