जेट एयरवेज : पूर्व मालिक नरेश गोयल को किया गिरफ्तार

जेट एयरवेज : पूर्व मालिक नरेश गोयल को किया गिरफ्तार
Spread the love

मुंबई

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। उनसे लम्बी पूछताछ भी की गई। इसके बाद ईडी की टीम गोयल को लेकर उनके मुंबई स्थित घर पहुंचकर देर रात से तलाशी जारी है। प्रवर्तन निदेशालय जेट के 12 साल के वित्तीय लेन-देन की जांच की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में बुधवार देर रात जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के मुंबई घर पर छापा मारा।

ईडी ने एक ट्रैवल कंपनी द्वारा दायर एफआईआर का संज्ञान लेते हुए गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल पर 46 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है, गोयल्स और जेट एयरवेज के खिलाफ FIR दर्ज की है। मुंबई पुलिस ने मुंबई की एक ट्रैवल कंपनी के खिलाफ गोयल और अन्य द्वारा कथित धोखाधड़ी के आरोपों को दर्ज किया।

जांच एजेंसी, जो नरेश गोयल और जेट एयरवेज द्वारा कथित रूप से विदेशी मुद्रा उल्लंघन की जांच करने में जुटी हुई है, उसने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की एक धारा के तहत गोयल का बयान दर्ज किया। पिछले साल सितंबर में गोयल से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने 2019 की शुरुआत में आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी,

अबू धाबी के एवहद एयरवेज ने एक हिस्सेदारी के लिए $150 मिलियन का निवेश करने के बाद विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित प्रावधानों का उल्लंघन किया था। जेट में, एक सहायक के रूप में 2012 में गठित एक वफादारी और पुरस्कार प्रबंधन कंपनी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!