जयपुर में गिरे नींबू के आकार के ओले, तेज बारिश

जयपुर,
जयपुर में गुरूवार दोपहर तेज बारिश के साथ करीब आधा घंटे तक लगातार ओले गिरे। नींबू और इससे बड़े आकार के ओले देखकर शहरवासी भी चौंक गए। अभी वैसे भी कोरोनावायरस का डर राजस्थान में फैला हुआ है, इस बीच बेमौसम बारिश ने मौसमी बीमारियों और वायरल फैलने की आशंका भी बढ़ा दी है।
इस बारिश और ओलों से किसानों का भी भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। इन दिनों गेहूं की कटाई होनी है और फसल तैयार खड़ी हुई है, इस मौसम में बारिश से फसल भी खराब हुई होगी।
ओलों और बारिश के कारण ठंडी हवा चलने से राज्य का औसतन तापमान 5 डिग्री तक गिर गया। जयपुर के अलावा पिछले 24 घंटे में बूंदी, हुनमानगढ़ और गंगानगर, अजमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, अलवर में भी बारिश हुई है।