‘मनप्रीत ने पवन टीनू को गाली निकाली

‘मनप्रीत ने पवन टीनू को गाली निकाली
Spread the love

चंडीगढ़

विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन अकाली विधायक पवन टीनू व कांग्रेसी विधायकों के बीच हुई धक्का-मुक्की को लेकर शिअद विधायक दल ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिअद विधायकों ने कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पवन टीनू को गाली निकाली तथा बाकी कांग्रेसी विधायकों ने टीनू पर हमला करने के लिए उकसाया। शिअद विधायकों ने इसे विशेषाधिकार का मामला बताते हुए स्पीकर को ज्ञापन सौंपाकर उनसे वित्तमंत्री मनप्रीत बादल, कांग्रेसी मंत्रियों तथा कांग्रेसी विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

विधायकों ने कहा कि यह मसला विशेषाधिकार समिति के हवाले किया जाए, क्योंकि एक दलित नेता का विधानसभा में वित्तमंत्री तथा मंत्रियों सुखजिंद्र रंधावा व चरनजीत चन्नी के अलावा कांग्रेसी विधायकों द्वारा अपमान किया गया है। शिअद विधायकों के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब टीनू ने विधानसभा में अनुसूचित जाति के छात्रों की बकाया छात्रवृत्ति का मुद्दा उठाया था। इसके बाद सभी कांग्रेसी नेताओं ने टीनू के साथ गाली-गलौच तथा धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!