पंजाब व चंडीगढ़ में सामने आए कोरोना वायरस के 8 संदिग्ध मरीज

चंडीगढ़
दिल्ली के बाद अब पंजाब व चंडीगढ़ में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। इन संदिग्ध मरीजों की संख्या 8 तक पहुंच गई है जिससे लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। पी.जी.आई. में कोरोना वायरस के 3 और संदिग्ध मरीज दाखिल हुए हैं जिनके सैंपल एम्स, नई दिल्ली में जांच के लिए भेजे गए हैं। वीरवार को इनकी रिपोर्ट पी.जी.आई. के पास पहुंच जाएगी। इन मरीजों को पी.जी.आई. के सी.डी. वार्ड में भर्ती किया गया है। इनमें एक फेज-11, मोहाली का 30 साल का शख्स जिसे हल्की खांसी है और सिंगापुर से लौटा है जबकि दूसरा चंडीगढ़ की 38 साल की महिला है जो बैंकाक से लौटी है। तीसरा 36 साल की महिला है, जो जीरकपुर की है और उसे भी हल्की खांसी है।
इसी तरह मोहाली के सिविल अस्पताल फेज-6 में कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध मरीज सामने आया है। यह संदिग्ध अमरीका में कोरोना वायरस पीड़ित के संपर्क में था। जिसका सैंपल लेकर डाक्टरों ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में भेज दिया है। सिविल सर्जन डा. मंजीत सिंह ने कहा कि मरीज का सैंपल दिल्ली के अस्पताल में भेजा है, जिसकी रिपोर्ट 48 घंटे में आ जाएगी। संदिग्ध व्यक्ति मोहाली जिले का रहने वाला है। वह हाल ही में अमरीका से लौटा था। संदिग्ध में कोरोना वायरस के कुछ लक्षण थे, जिस कारण उसे सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, उसकी हालत स्थिर है।
जिला फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में भी कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज सामने आया है। सिविल सर्जन ने बताया कि इस व्यक्ति के ब्लड के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। इसकी सही पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी। मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया परन्तु मरीज अस्पताल के स्टाफ को बिना बताए वहां से भाग गया। उसको पारिवारिक सदस्यों ने पुलिस द्वारा खोज कर दोबारा अस्पताल में दाखिल करवाया।
अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल मेंकोरोना वायरस से संबंधित आइसोलेशन वार्ड में 3 संदिग्ध मरीजों को देर शाम दाखिल किया गया है। ये मरीज एक ही परिवार के हैं । बुधवार सुबह इटली से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। इनमें से एक मरीज को हल्का बुखार है, जबकि सेहत विभाग द्वारा एहतियातन उसके दो परिजनों को भी दाखिल किया गया है।
मंगलवार को जिन 2 मरीजों के सैंपल एम्स भेजे गए थे, उनकी रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इनमें एक सैक्टर-20 निवासी 29 वर्षीय युवक और दूसरा सैक्टर-50 निवासी 30 वर्षीय युवक है। दोनों हाल ही में इंडोनेशिया से लौटे थे। दोनों को पी.जी.आई. के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। इससे पहले ऐसे कुल 5 संदिग्ध मरीज पी.जी.आई. में आ चुके हैं। हालांकि सभी की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।