पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का एजेंट गिरफ्तार

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का एजेंट गिरफ्तार
Spread the love

जम्मू

पुलिस के स्पेशल आप्रेशन ग्रुप (एस.ओ.जी.) की टीम ने कथित रूप से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आगामी कार्रवाई व पूछताछ के लिए त्रिकुटा नगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुख्ता सूचना के आधार पर एस.ओ.जी. की टीम ने नरवाल मंडी में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पंकज निवासी सांबा के रूप में की गई है।

सूत्रों की मानें तो आरोपी नरवाल मंडी में मुनीम का काम करता था। आरोप है कि वह गत कुछ वर्षों से पाकिस्तान की खुफिया एजेंट को भारत की सीक्रेट जानकारी मुहैया करवाता रहा है। जांच में पता चला कि आरोपी जम्मू, सांबा व कठुआ जिले की कई फोटो के जरिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां भेजता था। वह हाईवे के पुलों और कई अन्य तरह की जानकारियां भी भेज चुका है।

आरोपी के बैंक खाते में हुई ट्रांजैक्शन से भी पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह सीमांत क्षेत्र से जुड़ी काफी जानकारी पाकिस्तान में स्थित उसके सम्पर्क सूत्र तक पहुंचा चुका है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!