आज राज्यवासियों के समक्ष अपना रिपोर्ट कार्ड रखेंगे मुख्यमंत्री

कटक
राज्य स्तरीय पंचायतीराज दिवस गुरुवार को मनाया जाएगा। इसके लिए कटक में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल होकर राज्यवासियों को संबोधित करेंगे। बालीयात्रा मैदान के निचले हिस्से मे आयोजित होने वाली इस सभा में मुख्यमंत्री राज्य की जनता के समक्ष 20 साल का अपना रिपोर्ट कार्ड रखेंगे। इस सभा में 60 हजार से अधिक लोग हिस्सा लेने का कार्यक्रम है।
बुधवार को राज्य के नगर विकास मंत्री प्रताप जेना ने सभा स्थल का जायजा लिया। इस दौरान विधायक प्रकाश दास, चंद्र सारथी बेहरा, देवी रंजन त्रिपाठी, पूर्व विधायक प्रभात रंजन विश्वाल, देवाशीष सामंत राय, केंद्रांचल राजस्व आयुक्त अनिल कुमार सामल, कटक जिलाधीश भवानी शंकर चयनी प्रमुख भी मौजूद थे। कहां पर सभा मंच तैयार की जाएगी और किस तरह से लोग मेला मैदान को समावेश के लिए आएंगे उनके बैठने का इंतजाम और दूसरे तमाम व्यवस्था का जायजा लिया यह टीम। इसके अलावा बाली यात्रा का ऊपरी मेला मैदान मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के द्वारा उतरेंगे।
वहां पर हेलीपैड तैयार किए जाने के साथ-साथ उनकी काफिला किस तरह से सभा स्थल तक जाएगी उस बारे में भी विस्तार से इस दौरान चर्चा की गई। समावेश के अलावा बाराबाती स्टेडियम में आयोजित होने वाली एसडीसी कब फुटबॉल मैच मैं मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। पांच मार्च पंचायत राज दिवस के अलावा प्रवाद पुरुष व पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक का जन्मदिन व बीजद यानी बीजू जनता दल का स्थापना दिवस होने हेतु मुख्यमंत्री अपने जन्म स्थान आनंद भवन में जाकर वहां मौजूद बीजू बाबू के प्रतिमूíत पर श्रद्धा सुमन ओपन करने का भी कार्यक्रम है।