45 हजार रुपए के पार पहुंचा सोना, चांदी 700 रुपए चमकी

45 हजार रुपए के पार पहुंचा सोना, चांदी 700 रुपए चमकी
Spread the love

नई दिल्ली

वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही तेजी और घरेलू स्तर पर रुपए में भारी गिरावट आने से बने दबाव में शुक्रवार को सोना 910 रुपए उछलकर पहली बार 45 हजार रुपए के पार 45680 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी हाजिर 700 रुपए चमककर 48 हजार रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 2.60 डॉलर की बढ़त लेकर आज 1676.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 6.60 डॉलर की तेजी लेकर 1673 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.13 डॉलर टूटकर 17.33 डॉलर प्रति औंस पर रही।

विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया भर के शेयर बाजार में हुई बिकवाली और डॉलर के रही मजबूती के कारण पीली धातु में तेजी रही है। घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपया के टूटने का असर भी कीमती धातुओं पर दिखा है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!