पंजाब में कोरोना वायरस ने किया प्रवेश, दो युवकों में पाया गया पॉजिटिव

चंडीगढ़
पंजाब के अमृतसर में कोरोनावायरस के दो मरीज में पॉजिटिव आने से हड़कम्प मच गया है। दिल्ली में हुए इस टेस्ट में दो युवक का पॉजिटिव पाया गया है। अमृतसर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट रमन शर्मा ने बताया कि ये दोनों लोग 3 तारीख को दिल्ली से फ्लाइट के माध्यम से यहां आए थे।
इन्हें एयरपोर्ट से सीधे अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। ये दोनों युवक इटली से भारत पहुंचे थे। कोरोनावायरस से पीड़ित ये दोनों युवक होशियारपुर के रहने वाले हैं। अस्पताल ने बताया कि दिल्ली की लैब में इनके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, यहां से इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अब इनके सैंपल पुणे भेजे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के 30 हवाईअड्डों पर विदेशी नागरिकों की जांच के निर्देश दिए हैं। इससे पहले, 21 एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की प्रक्रिया चल रही थी। सभी अंतरराष्ट्रीय नागरिकों का स्वास्थ्य जांच से गुजरना अनिवार्य कर दिया गया है, फिर चाहे वे किसी भी देश के क्यों न हों।