मुजफ्फरपुरः ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में 14 लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घटना शनिवार की है। मुजफ्फरपुर स्थित कांटी थाना क्षेत्र के टरमा चौक के पास एक ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गई।
इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व अन्य की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। इस घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया। बता दें कि पुलिस के आने तक मृतकों के शव को सड़क पर ही रखा गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।