बायकुलां में लगी आग, दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर

मुंबई
बायकुलां में आग लग गयी है। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। गौरतलब है कि 4 मार्च को भी मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में सुबह के समय आग लग गयी थी। हालांकि जल्द ही उस पर काबू पा लिया गया था। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंच गयी थी। इस घटना में किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था।