CM नीतीश ने राज्य और देश के लोगों को दी होली की बधाई

CM नीतीश ने राज्य और देश के लोगों को दी होली की बधाई
Spread the love

पटना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य और देश के लोगों को रंगों का त्योहार होली की बधाई और शुभकामनाएं दी है।नीतीश ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों की जिंदगी में खुशियों का नया रंग लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि इस पर्व की बड़ी विशेषता यह है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक-दूसरे के प्रति प्रेम-सछ्वाव का व्यवहार रखते हैं। लोग आपस में मिलकर खुशियां बांटते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि होली सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है। उन्होंने राज्यवासियों से होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सछ्वाव के साथ मनाने की अपील की।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!