अमृतसर में कोरोना वायरस के 2 और संदिग्ध मरीज अस्पताल में दाखिल

अमृतसर में कोरोना वायरस के 2 और संदिग्ध मरीज अस्पताल में दाखिल
Spread the love

अमृतसर

आस्ट्रेलिया से हांगकांग होते हुए अमृतसर आए 2 विदेशी हलकी खांसी की शिकायत लेकर गुरु नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल हुए हैं। विदेशी पुरुष की आयु 60 साल, जबकि महिला की आयु करीब 45 साल है। अमृतसर के निजी होटल में ये विदेशी ठहरे हुए थे।

अस्पताल प्रशासन द्वारा रविवार को छुट्टी होने से सोमवार को इनके ब्लड सैंपल लेकर सरकारी लैबोरेटरी पुणे में टैस्टिंग के लिए भेजे जाएंगे। इससे पहले शनिवार को दुबई से आए संदिग्ध एक व्यक्ति को वार्ड में दाखिल किया गया था, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!