अध्यापक लाठीचार्ज पर बोले मान, ‘कैप्टन सरकार का अंत निश्चित’

अध्यापक लाठीचार्ज पर बोले मान, ‘कैप्टन सरकार का अंत निश्चित’
Spread the love

चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान एवं सांसद भगवंत मान ने पटियाला में टैट पास बेरोजगार अध्यापकों पर लाठीचार्ज की सख्त निंदा की है। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि बेरोजगार अध्यापकों में बड़ी संख्या में लड़कियां थीं और विश्व महिला दिवस के मौके पर लाठीचार्ज शर्मनाक है। कैप्टन सरकार ने सभी वर्गों पर कहर बरपाया हुआ है परंतु उसका अंत निश्चित है। कांग्रेस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

बेरोजगार अध्यापकों पर ढाए कहर को लोग ब्याज समेत लौटाएंगे। मान ने कहा कि दिल्ली जाकर 11 लाख नौकरियों की गप्प मारने वाले कै. अमरेंद्र सरकारी स्कूलों की हकीकत पर पर्दे नहीं डाल सकते। उन्होंने कहा कि अध्यापक 6 माह से शिक्षा मंत्री के शहर में संघर्ष कर रहे हैं, वह मांगें मानने की बजाय गालियां तक निकाल चुके हैं परंतु मुख्यमंत्री के पास उनके साथ बातचीत करने का समय भी नहीं है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!