दिल्ली की हिंसा हो या यस बैंक का केस हो, अफवाहों से बचें – बीजेपी

नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश मीडिया प्रमुख व प्रवक्ता अशोक गोयल देवराहा ने कहा कि देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण व रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोगों को विश्वास दिलाया है कि उनके पैसे बिल्कुल सुरक्षित है और उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। बैंक और जमाकर्ताओं के हित में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लगातार कदम उठाए जा रहा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक के जमाकर्ताओं के लिए 30 दिन के लिए कैप लगाया है और 50,000 रुपये की सीमा में पैसा निकालना सुनिश्चित किया है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने विश्वास दिलाया है कि वैकल्पिक व्यवस्थता की जाएगी जिससे की सबका पैसा सुरक्षित होगा। देवराहा ने कहा कि आज भारत की जो अर्थव्यवस्था है वो विश्व के पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक है। मोदी जी के नेतृत्व में देश पांच ट्रिलियन इकॉनोमी के लक्ष्य की ओर मजबूती से बढ़ रहा है। उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा किए गए ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि संवैधानिक पद बैठे लोगों को अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए।
अफवाहों के कारण और भी बैंकों के खाताधारक, जमाकर्ता और निवेशक भी पैनिक होंगे जिससे देश और इकॉनोमी का नुकसान होगा। चाहे वो दिल्ली की हिंसा हो या यस बैंक का केस हो, अफवाह फैलाने की बजाए हमें मिलकर लोगों में विश्वास को बढ़ाना चाहिए। सरकार वित्तीय प्रणाली को सुरक्षित और स्थिर रखने के लिए उचित कदम उठा रही है।