येस बैंक की वित्तीय खस्ताहाली के लिए केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेवार

येस बैंक की वित्तीय खस्ताहाली के लिए केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेवार
Spread the love

पटना

केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निजी क्षेत्र के येस बैंक की वित्तीय खस्ताहाली के लिए कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेवार ठहराया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक में किसी भी निवेशक का पैसा नहीं डूबेगा। रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि निवेशकों के हितों की रक्षा करने के लिए केंद्र सरकार गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि येस बैंक की खस्ताहाली से उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तत्कालीन वित्त मंत्री पी.

चिदंबरम के कार्यकाल में दिए गए ऋण के कारण येस बैंक की यह हालत हुई है। केंद्रीय मंत्री ने चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा उनके इशारे पर बैंक ऋण दिया करता था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कार्रवाई कर रही है और किसी भी निवेश का अहित नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि उनकी सोच उन्हें मुबारक।

वह जितना बोलते हैं उतना गिरते चले जाते हैं। गौरतलब है कि येस बैंक में बिहार के 75 हजार ग्राहकों के करीब 102 अरब रुपए जमा हैं। रिजर्व बैंक द्वारा येस बैंक से निकासी सीमा का ऐलान किए जाने के बाद इन ग्राहकों का निवेश फंस गया है। वहीं, आंकड़ों के अनुसार, बैंक का राज्य में 10 अरब रुपए से ज्यादा का ऋण भी बकाया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!