लालू के होलियाना अंदाज में दिखे तेजप्रताप

पटना
बिहार में जब होली की बात आती है तो सबको लालू यादव का होलियाना अंदाज याद आता है। राजद कार्यकर्ता इस बार होली से पहले लालू यादव का वो अंदाज याद कर रहे थे, जब वे आम और खास सबको रंग लगाते थे। साथ ही कुर्ता फाड़ होली भी खेलते थे। वहीं इस बार लालू के लाल तेजप्रताप ने उनकी कमी को पूरा किया। हमेशा लालू के अंदाज में बात करने वाले तेजप्रताप होली के मौके पर भी उनके रंग में दिखाई दिए। उन्होंने अपने सरकारी आवास पर जमकर होली खेली। तेजप्रताप लालू यादव की तरह ही लोगों को रंग लगाते दिखे। उन्होंने गले में ढोल लटकाकर जोगीरा सारारा गाया।
फिर उन्होंने लालू का कॉपीराइट कुर्ता फाड़ होली खेली। इस दौरान तेजप्रताप ने कहा कि लालू इज कम बैक। वहीं होली के मौके पर जब तेजप्रताप से लालू के बारे में पूछा गया तो वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वे लालू जी को बहुत मिस करते हैं। तेजप्रताप ने ये भी कहा कि हम अपने पिता की कॉपी तो करते हैं लेकिन लालू जी जैसा कोई भी नहीं हो सकता। होली खेलने से पहले तेजप्रताप ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया।