श्रीनगर में तैनात सेना के जवान को पड़ा दिल का दौरा, मौत

श्रीनगर
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार को सेना के एक जवान की हृदयगति रूकने से मृत्यु हो गई। जवान की पहचान एम परमेश्वरन के रूप में हुई है। वह 127 लाइट एयर डिफेंस रेजीमेंट का जवान था और दिल का दौरान पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई।
वह ऑल्ड एयरफील्ड रंगरेथ में ड्यूटी पर तैनात था। जवान को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सभी कानूनी और चिकित्सीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद जवान के पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव भेजा जाएगा।