तलाशी अभियान के दौरान गलती से चली गोली, सेना का जवान घायल

श्रीनगर
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान की बंदूक से गोली चलने के कारण सेना का एक जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुधवार शाम को त्राल के हायना क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था जब यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि घायल जवान को त्राल सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं इससे पहले सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के एक माड्यूल का भांडाफोड़ करते हुए तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी एक कुख्यात आतंकवादी कमांडर बशीर पीर उर्फ इम्तियाज आलम के संपर्क में थे जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गतिविधियां संचालित करता है।
पुलिस अधिकारी ने कहा गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस और सेना ने कुपवाड़ा के क्रालपोरा क्षेत्र में सक्रिय हिज्ब उल मुजाहिदीन के एक आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया और आतंकी संगठन से जुड़े तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया।