पुलवामा में दो युवकों को आतंकी गुटों में शामिल होने से बचाया गया

पुलवामा में दो युवकों को आतंकी गुटों में शामिल होने से बचाया गया
Spread the love

श्रीनगर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में दो युवकों को आतंकवादी संगठन में शामिल होने से रोक लिया गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा अवंतीपुरा में पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर दो युवकों को आतंकी गुटों में शामिल होने से बचा लिया। इन युवकों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से गलत जानकारी देकर बरगलाया गया था। एक युवक त्राल के उत्तरी क्षेत्र का रहने वाला है और दूसरा अवंतीपुरा का निवासी है जिसे बड़गाम जिले से उस समय हिरासत में लिया गया जब वह आतंकवादियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्राल और अवंतीपोरा से दो लड़के लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मुहम्मद के हैंडलरों के साथ संपर्क में हैं। पुलिस ने इन युवकों का पता लगाकर जल्द ही दोनों युवकों की निशानदेही कर ली है। पुलिस ने बताया कि इन युवकों को पकड़ने में अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो इन्हें पकड़ना मुश्किल होता।

फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को काउंसिलिंग प्रदान की। वहां के मजहबियों ने दोनों को उनके परिजनों की मौजूदगी में इस्लाम और जिहाद के बारे में बताया। दोनों युवकों ने आतंक के रास्ते को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया। पुलिस ने जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!