शेयर बाजार में हल्की रिकवरी, सेंसेक्स 31,000 स्तर से ऊपर

शेयर बाजार में हल्की रिकवरी, सेंसेक्स 31,000 स्तर से ऊपर
Spread the love

मुंबई

कोरोना वायरस महामारी से वैश्विक मंदी की आशंका के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को अपने लोअर सर्किट स्तर पर पहुंच गए। इसके बाद शेयर बाजारों में 45 मिनट के लिए कारोबार रोकना पड़ा। 45 मिनट बाद शेयर बाजार हल्की रिकवरी के साथ खुला। सेंसेक्स 31,000 से ऊपर और निफ्टी 8,600 से ज्यादा स्तर पर है।

कारोबार की शुरुआत के 15 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स और निफ्टी अपने निचले सर्किट स्तर तक पहुंच गया। दोनों में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही जिसके चलते कारोबार को 45 मिनट के लिए रोकना पड़ा। शेयर बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है। बीएसई सेंसेक्स सुबह खुलते ही 3,380.59 अंक यानी 10.31 प्रतिशत गिरकर 29,397.55 स्तर पर खुला और इसी तरह एनएसई निफ्टी 1,036.20 अंक यानी 10.80 प्रतिशत टूटकर 8,553.95 अंक पर रहा।

सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा नुकसान में टेक महिंद्रा का शेयर रहा। इसमें 15 प्रतिशत टूटकर कारोबार हो रहा है। इसके बाद एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, कोटक बैंक और टीसीएस में भी गिरावट का रुख बना हुआ है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!