IPL 2020 : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वाॅर्नर का वीजा हुआ रद्द

IPL 2020 : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वाॅर्नर का वीजा हुआ रद्द
Spread the love

नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 13 पर जहां कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है और उनके कप्तान डेविड वॉर्नर का वीजा रद्द कर दिया गया है। आईपीएल सीजन 13 का आगाज 29 मार्च को होगा और पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। वॉर्नर का वीजा भारतीय सरकार ने रद्द कर दिया है। वॉर्नर का वीजा रद्द करने के पीछे का कारण कोरोना वायरस के कारण वीजा पर लगी पाबंधी है या कुछ और इस बारे में फिलहाल सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।

बीते बुधवार को भारत सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर वीजा प्रतिबंध लगा दिए हैं। वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी के मुख्य आधार हैं। साल 2016 में, उन्होंने 800 से अधिक रन बनाए थे और फ्रेंचाइजी को पहला आईपीएल खिताब जीतने में मदद की थी। 2017 में, उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ कांड के कारण 2018 सत्र से पहले हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचाया। पिछले साल, उन्होंने आईपीएल को सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया और टीम को केन विलियमसन की कप्तानी में प्लेऑफ में जगह बनाने में मदद की।

लेकिन आगामी सीजन से आगे, सनराइजर्स ने उन्हें फिर से कप्तान के रूप में नियुक्त किया। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल के मैच खाली स्टेडियम में करवाने की खबरें सामने आई हैं, लेकिन अभी इस मामले में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं मद्रास हाईकोर्ट में आईपीएल को रद्द करने की याचिका दायर की गई है जिस पर हाईकोर्ट ने बीसीसीआई से 23 मार्च तक जवाब मांगा है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!