PSL 2020 पर गहराया कोरोना का संकट, इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने की पाकिस्तान छोड़ने की तैयारी

PSL 2020 पर गहराया कोरोना का संकट, इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने की पाकिस्तान छोड़ने की तैयारी
Spread the love

इस्लामाबाद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने पाकिस्तान छोड़ने की तैयारी कर ली है। इंग्लैंड के जेसन रो, मोईन अली, जेम्स विन्स,टॉम बेन्टन,ऐलेक्स हेल्स तथा क्रिस जार्डन जैसे खिलाड़ी कोरोना वायरस के कारण विदेशों में फंसने की वजह से पाकिस्तान से यूके की फ्लाइट अरैंज कराने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कहा है।

गौरतलब है कि कराची में और देश के अन्य हिस्सों इस वायरस के फैलने के बाद गुरूवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी मैच खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया गया है। पाकिस्तान के कराची और सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा कोविड-19 के पाजीटिव मामले सामने आए हैं और गुरूवार को इनकी कुल संख्या 24 पहुंच गई है।

इस महामारी की वजह से अब तक कई खेल आयोजनों को रद्द किया जा चुका है। भारत में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध टी20 लीग आईपीएल पर भी इस वायरस के वजह से रद्द होने का खतरा बना हुआ है। दुनियाभर में खेलों के आयोजक सुरक्षा के मद्देनजर यह कर रहें हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!