NDA के तीनों प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, CM और डिप्टी सीएम रहे मौजूद

पटना
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। इसी बीच बिहार एनडीए के तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। एनडीए में शामिल जदयू ने रामनाथ ठाकुर और हरिवंश को अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा की ओर से विवेक ठाकुर ने नामांकन भरा है। दरअसल, जदयू ने दोबारा से रामनाथ ठाकुर और हरिवंश को अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों नेताओं का राज्यसभा का कार्यकाल इस वर्ष 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है।
वहीं शुक्रवार को जदयू के इस दोनों प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि राज्यसभा में रिक्त हुई बिहार की पांच सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए जहां एनडीए ने अपने तीन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। वहीं दूसरी तरफ राजद ने अपनी दो सीटों पर प्रेमचंद गुप्ता और अमरेन्द्र धारी सिंह को राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर उतारा है।