उदयपुर में कोरोना वायरस के बचाव के लिए घर-घर सर्वे शुरू

जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनज़र चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य शुरू किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर के विभिन्न नर्सिंग कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों और विभागीय कार्यकर्त्ताओं के माध्यम से घर-घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है वहीं रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन, बसों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से इसके बचाव के उपायों व बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है।
साढ़े सात हजार घरों का सर्वे
शनिवार को शहर में कुल 145 दलों ने 7 हजार 553 घरों की सर्वे की और इन घरों में रहने वाले 35 हजार 336 लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी संकलित की। इस दौरान दल सदस्यों ने देवाली, नीमचमाता, नीमचखेड़ा, मनोहरपुरा, हनुमान कॉलोनी, नाईवाड़ा, गारियावास, एमएल तेजावतनगर, जाटवाड़ी, जगदीश मंदिर, पिछोली, नावघाट आदि क्षेत्रों में सर्वे की। इस सर्वे में 546 लोगों को सर्दी जुकाम, बुखार, खांसी आदि के लक्षण दिखाई दिए वहीं विदेश से आए हुए 11 लोगों के बारे में भी जानकारी संकलित की गई।