कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर बसीर अहमद खान बने उपराज्यपाल के चौथे सलाहकार

कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर बसीर अहमद खान बने उपराज्यपाल के चौथे सलाहकार
Spread the love

जम्मू

कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर बसीर अहमद खान को उपराज्यपाल जीसी मुर्मू का सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह उपराज्यपाल के चौथे सलाहकार बने हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खान की सलाहकार के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने वाले दिन से प्रभावी मानी जाएगी। साल 2000 बैच के आइएएस अधिकारी बसीर खान ने पिछले साल जून महीने के अंत में सेवानिवृत्त होना था, लेकिन केंद्र ने उन्हें एक जुलाई से एक साल के लिए सेवा विस्तार दिया था। अभी साढ़े तीन महीने उनकी नौकरी शेष थी। बसीर खान इससे पहले भी कई अहम पदों पर रह चुके हैं।

उनकी नियुक्ति से अब उपराज्यपाल के चार सलाहकार हो गए हैं। इससे पहले केके शर्मा, फारूक खान तथा आरआर भटनागर उनके सलाहकार हैं। डॉ. बसीर खान के कश्मीर में किए गए कार्यो व उनके अनुभव को देखकर उनकी नियुक्ति की गई है। उन्हें पिछले साल उस समय सेवा में विस्तार दिया गया था जब बाबा अमरनाथ की यात्रा चल रही थी और सरकार अनुच्छेद 370 हटाने की तैयारी कर रही थी। उन्हें उनके जुड़वा भाई आइपीएस मुनीर खान के साथ एक साल के लिए सेवा में विस्तार दिया गया था। राज्य में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट के चलते राजनीतिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई हैं। कई राजनीतिक दलों ने मार्च में होने वाले अपने महत्वपूर्ण कार्यक्रम टाल दिए हैं।

जम्मू में प्रदेश भाजपा, कांग्रेस व पैंथर्स पार्टी ने इस माह बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी की थी। अब बड़े पैमाने पर बैठकें नहीं होंगी, लेकिन पार्टी गतिविधियों को लेकर छोटे पैमाने पर बैठकों व कार्यक्रम का सिलसिला जारी रहेगा।
कांग्रेस सेवा दल के प्रधान राजेश सढोत्रा के नेतृत्व में आज 16 मार्च को राजीव गांधी की 75वीं जयंती के उपलक्ष्य पर निकाली जाने वाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा को कोरोना वायरस के कारण टाल दिया गया है। पार्टी कार्यालय से निकाली जाने वाली यह यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए सतवारी स्थित गांधी चौक में पहुंचकर संपन्न होनी थी।

प्रधान राजेश सढोत्रा ने बताया कि मार्च की सभी तैयारियां कर ली गई थी। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस प्रधान जीए मीर द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद मार्च आरंभ होना था। यही नहीं इस मार्च में शामिल होने के लिए जम्मू व श्रीनगर से सेवा दल के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंच रहे थे परंतु प्रशासन की एडवाजरी जारी होने के बाद इस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। कोरोना का प्रकोप समाप्त होने के बाद कांग्रेस सेवा दल फिल से मार्च की नई तिथि जारी करेगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!