पाक ने मनकोट और मेंढर सेक्टर में दागे गोले, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब

जम्मू
पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मनकोट और मेंढर सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान सीमा पार से गोलाबारी और मोर्टार शेलिंग की गई, जिसका भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है। इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। इस दौरान सीमा पार से भारी गोलाबारी की गई। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। इसमें एक नागरिक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं शुक्रवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे पाकिस्तान ने मनकोट सेक्टर में सैन्य चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर पहले हैवी मशीनगनों सेे गोलीबारी शुरू की। कुछ ही क्षणों बाद मोर्टार से गोले बरसाने शुरू कर दिए। भारतीय सेना ने तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना की उन चौकियों को निशाना बनाकर गोले दागने शुरू कर दिए, जहां से नापाक हरकत को अंजाम दिया जा रहा था।
पाकिस्तान की तरफ से की जा रही भारी गोलाबारी से उठ रहे धमाकों की आवाज और धुआं काफी दूर तक दिखाई दे रहा था। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को मंडी तहसील के सावजियां क्षेत्र में भारतीय सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर तीन घंटे तक गोलाबारी की थी।