भारतीय सेना में एक जवान का कोरोना केस पॉजिटिव

भारतीय सेना में एक जवान का कोरोना केस पॉजिटिव
Spread the love

लद्दाख

कोरोना वायरस ने भारतीय सेना में भी सेंध लगा दी है। सेना में कोरोना वायरस का पहला मामला लद्दाख में सामने अया है। लद्दाख में तैनात एक सेना के जवान में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए सैनिक के पिता बीते दिनों ईरान से तीर्थयात्रा कर लौटे थे। सेना के सूत्र के मुताबिक, भारतीय सेना ने लद्दाख स्काउट्स जवान के सभी सैनिकों और सहयोगियों को क्‍वॉरेंटाइन कर दिया है, जो लद्दाख में कोरोना वायरस से संक्रमित के संपर्क में आए थे। पॉजिटिव जवान को लेह में लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर से जोड़ा गया था।

यह जवान जब छुट्टी पर अपने घर गया था, तो पिता के संपर्क में आया और कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया। टेस्ट के नतीजे आने के बाद जवान को अस्पताल में आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बीमार सैनिक की पत्नी, बहन और अन्य परिवार जनों को भी क्‍वॉरेंटाइन किया गया है।

कोरोना वायरस से संक्रमित जवान 25 फरवरी से छुट्टी पर था और उसे 2 मार्च को वापस लौटना था। लेकिन इस दौरान उसमें कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने लगे और उसे 7 मार्च से क्‍वॉरेंटाइन कर दिया गया। 16 मार्च को जवान के कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई। 34 वर्षीय इस जवान को स्‍थानीय अस्‍पताल में आइसोलेशन में रखा गया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!