कोरोना के चलते कश्मीर बंद जैसी स्थिति, श्रीनगर में सभी सार्वजनिक परिवहन पर रोक लगा दी गई

कोरोना के चलते कश्मीर बंद जैसी स्थिति, श्रीनगर में सभी सार्वजनिक परिवहन पर रोक लगा दी गई
Spread the love

श्रीनगर

कोरोना वायरस से एक महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद बृहस्पतिवार को कश्मीर घाटी में बंद जैसे हालात पैदा हो गए है। श्रीनगर शहर के कई हिस्सों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदियां लगाई गई है और सभी सार्वजनिक परिवहन पर रोक लगा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि खानयार इलाके में कोरोना वायरस से संक्रमित 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर से 300 मीटर के दायरे में आने वाले पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि लोगों की आवाजाही तथा उनके एकत्र होने पर ये पाबंदियां वायरस को फैलने से रोकने के चलते लगाई गई हैं। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की और ट्वीट कर कहा कि कई इलाकों में लोगों के एकत्र होने, सभा करने और आवाजाही पर प्रतिबंध वायरस के प्रसार को रोकने के लक्ष्य से लगाए गए हैं। चौधरी ने सऊदी अरब से सोमवार को लौटी संक्रमित महिला के संपर्क में आए सभी लोगों से करीबी स्वास्थ्य केंद्र जाने या नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की भी अपील की।

उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोग तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या हर समय चालू नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें। उपायुक्त ने कोरोना वायरस को लेकर किसी तरह की अफवाह फैलाने के प्रति भी आगाह किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह या अप्रमाणित जानकारियां साझा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!