दुनियाभर में हुई कॉन्डम की कमी

दुनियाभर में हुई कॉन्डम की कमी
Spread the love

कोरोना वायरस के कारण दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन लागू किया गया है। इससे फैक्ट्रीज में प्रॉडक्शन का काम रुक गया है और कॉन्डम बनाने वाली कंपनियां भी इससे अछूती नहीं रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्थिति के कारण कॉन्डम की डिमांड और सप्लाई के बीच संतुलन बिगड़ गया है। हालात यह है कि दुनियाभर में इस प्रॉडक्ट की भारी कमी हो गई है, जिससे बाजार में लोगों को यह नहीं मिल पा रहा है। अगर आप भी इस स्थिति से गुजर रहे हैं तो कुछ टिप्स आपको अपनी कामेच्छा पर काबू पाने में मदद कर सकते हैं।

प्यार व रोमांस के हैं और भी रूप
रोमांस और प्यार का मतलब सिर्फ यौन संबंध ही नहीं होता है। इसकी जगह पत्नी के साथ देर तक बात करना, कडलिंग, उनके साथ घर में ही कैंडल लाइट डिनर का मजा लेना, काम में उनका हाथ बंटाना, साथ में गेम खेलना, साथ में मूवी देखना, उनके लिए खास डिनर बनाना जैसी चीजें आपको कामेच्छा पर काबू करने में काफी मदद करेंगीं।

12.jpg

Admin

Vinod Meghani

9909969099
Right Click Disabled!