दुनिया के इन देशों में कोरोना वायरस के 100 से ज्यादा मामले लेकिन एक भी मौत नहीं

कोरोना वायरस अब तक दुनिया के 20 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। कोरोना ने एक लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में भी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में 11,000 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
पूरी दुनिया में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है लेकिन दुनिया के नक्शे में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। ये ऐसे देश हैं जहां कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत सीमित हैं। कोरोना ने विकसित देशों के स्वास्थ्य तंत्र को हिला कर रख दिया है लेकिन इन देशों ने कोरोना पर काबू पाने में सफलता हासिल की है।
दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं जहां कोरोना के 100 से ज्यादा मामले देखने को मिले लेकिन इस महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है। आइए जानते हैं कि कौन-से वो देश जहां कोरोना फैला तो लेकिन किसी व्यक्ति की मौत का कारण नहीं बना…