लॉकडाउन के कारण रिटेल सेक्टर में भारी गिरावट

कोविड-19 महामारी के कहर से जहां पूरी दुनिया में डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है, वहीं इसके प्रभाव से बचने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। अर्थव्यवस्था की बात करें तो भारत के रिटेल सेक्टर में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है।
सर्वे एजेंसी नील्सन के अनुसार मार्च के आखिरी सप्ताह में देश के चार में से तीन रिटेल चैनल में भारी घाटा सहना पड़ा है। बता दें कि रिटेल सेक्टर में ई-कॉमर्स, कैश एंड कैरी, पारंपरिक और मॉडर्न चार प्रमुख चैनल हैं। लेकिन एक मॉडर्न को छोड़ दें तो शेष तीन चैनलों को भारी गिरावट दर्ज करनी पड़ी है।