फिलहाल नहीं होगी रैपिड टेस्ट से कोरोना वायरस की जांच

फिलहाल नहीं होगी रैपिड टेस्ट से कोरोना वायरस की जांच
Spread the love

केंद्रीय मंत्री समूह की शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय में बैठक हुई। जिसमें सभी ने इस बात को स्वीकार किया कि कोविड-19 को लेकर सरकार ने जो कदम उठाए हैं उनके सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं। साथ ही फिलहाल रैपिड टेस्ट किट से कोरोना की जांच को टाल दिया गया है। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, विदेश मंत्री एस जयंशकर,  नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसलिए रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!