CRPF की चिंता बढ़ी, एक एसआई समेत 9 कर्मी पॉजिटिव

कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ में चिंता बढ़ने लगी है। कई जगह पर तैनात जवान और अधिकारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।
तीन दिन पहले बल की 31वीं बटालियन के 47 कर्मियों को नरेला स्थित क्वारंटीन सेंटर पर भेजा गया था। इनमें से 11 कर्मियों के सैंपल लेकर कोरोना की जांच की गई, जिसमें 9 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इनमें एक सब-इंस्पेक्टर और एक हवलदार शामिल है। नरेला क्वारंटीन सेंटर में भेजे गए 3 सब-इंस्पेक्टर और दूसरे कर्मियों का टेस्ट किया जा रहा है। 55 वर्षीय एसआई इकराम हुसैन को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीआरपीएफ के अनुसार, म्यूर विहार स्थित 31वीं बटालियन में कोरोना को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। यहां पर कोरोना के कई पॉजिटिव केस आ चुके हैं। तीन दिन पहले ही सिपाही राजेश शर्मा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
उसके बाद यहां के 47 कर्मियों को नरेला में क्वारंटीन किया गया। वहां सबसे पहले 11 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। शुक्रवार को एसआई इकराम हुसैन ने बटालियन में बताया कि उसे नाक से पानी आ रहा है, सांस लेने में तकलीफ है और सिर दर्द के साथ बुखार भी है।
उनका फौरन टेस्ट कराया गया। देर रात को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसमें साफ हो गया कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सीआरपीएफ ने इस बटालियन के सभी कर्मियों से कहा है कि वे बताएं और उन लोगों की सूची बनाएं, जो उनके संपर्क में आए हैं।
साथ ही नरेला क्वारंटीन सेंटर में भेजे गए जवानों से भी यही बात पूछी जा रही है। बल ने अपनी सभी यूनिटों में विशेष सावधानी बरतने के आदेश जारी किए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में न आने की बात कही गई है।