आकाश जिंदल की राय : सोने में लगाएं पैसा

कोरोना वायरस के वक्त में सोना निवेश का एक बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। अमर उजाला ने अर्थशास्त्री आकाश जिंदल से बात की, जिन्होंने बताया कि आज के समय में बाकी चीजों के मुकाबले जैसे रियल एस्टेट, स्टॉक मार्केट, बैंक डिपॉजिट, कमोडिटी – क्रूड ऑयल या स्टील की तुलना में सोना बहुत अच्छा रिटर्न दे सकता है।
अनुमान यह है कि दिसंबर 2020 तक 10 ग्राम सोना 75,000 से 80,000 रुपये तक पहुंच जाएगा। आइए जानते हैं कि इसका कारण क्या है।
सेफ हैवेन एसेट है सोना
आज कोरोना संकट ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवसथा को ध्वस्त कर दिया है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में बर्बादी छाई हुई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का कहना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर -3.0 फीसदी होगी। कई देशों में बेरोजगारी बढ़ गई है। अमेरिका जैसे देश में भी कई लोगों की जान गई है। यूरोप का भी कोरोना की वजह से हाल बुरा है। जब भी दुनियाभर की अर्थव्यवस्था संकट में होती है, तो गोल्ड को एक सेफ हैवेन एसेट माना जाता है। यानी पिछले 100 साल के इतिहास बताता है कि जब भी अर्थव्यवस्था पर संकट आता है, मंदी आती हो, तो गोल्ड को उस बुरे वक्त का साथी ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में माना जाता है।