असम के बाद इस राज्य ने दिया झटका

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है, जिसकी वजह से आवाजाही ठप है और पेट्रोल-डीजल की मांग अब भी धड़ाम है। आज लॉकडाउन के 36वें दिन भी इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बीच लॉकडाउन की वजह से नागालैंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।आमदनी प्रभावित होने की वजह से राजस्व में आई कमी की पूर्ति के लिए राज्य सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर उपकर लगाने का फैसला किया है। अब वहां पेट्रोल 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसके लिए मंगलवार को प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी। असम ने भी बढ़ाया था वैट।
असम के बाद नागालैंड ऐसा करने वाला दूसरा राज्य है। आठ अप्रैल को असम सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया था, जिसके बाद वहां इसकी कीमत में तेजी आई। असम में पेट्रोल की कीमतें 5.85 रुपये और डीजल में लगभग 5.43 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई। अब असम में पेट्रोल 71.61 रुपये से बढ़कर 77.46 रुपये और डीजल 65.07 रुपये से बढ़कर 70.50 रुपये प्रति लीटर हो गया है।