इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के लिए तैयार रहें राज्य: रविशंकर प्रसाद

सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यों से कहा है कि कोरोना महामारी को एक अवसर की तरह लें और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के क्षेत्र में आने वाले बूम के लिए तैयार रहें। केंद्रीय मंत्री ने राज्यों के मंत्रियों के साथ एक बैठक में कहा कि चीन के खिलाफ गुस्से को भारत के हित में इस्तेमाल किया जा सकता है।
रविशंकर प्रसाद ने बैठक में दावा किया कि इलेक्ट्रॉनिक निर्माण के क्षेत्र में भारत में बहुत जल्द अवसर का द्वार खुलने वाला है। उन्होंने राज्यों के मंत्रियों से कहा कि समय आ गया है जब इस आपदा को अवसर में बदला जा सकता है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान विभागों के द्वारा किए गए कामकाज की तारीफ की। प्रसाद ने कहा, मैं मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों से कहना चाहता हूं कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण का युग आरंभ होने वाला है। हमारे मंत्रालय ने प्रोत्साहन दिया है और मैं कहना चाहता हूं कि इसमें राज्यों का सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
घर से काम करने को दिया बढ़ावा
मंत्री ने कहा कि घर से काम करने को बढ़ावा देने के लिए कई छूट दी गई है। इसको लेकर आईटी सचिव, संचार सचिव और डाक विभाग के सचिव ने अपने-अपने विभागों का प्रेजेंटेशन भी दिया। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि वर्क फ्रॉम होम एक नया प्रतिमान बनेगा।