फिर भड़के डैरेन सैमी

फिर भड़के डैरेन सैमी
Spread the love

रंगभेद मामले में BCCI और पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स की सफाई के बावजूद कैरेबियाई क्रिकेटर डैरेन सैमी का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। सैमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया है।

सैमी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो जारी कर कहा, ‘मैं सारी दुनिया में खेला हूं। मुझे कई लोगों से प्यार मिला है। जिस भी टीम से मैं खेला हूं उसके ड्रेसिंग रूम से मुझे प्यार मिला है। यह सब लोगों पर लागू नहीं होता है। तो एक शब्द का अर्थ पता लगने के बाद मैं काफी गुस्से में था। तब मुझे याद आया कि SRH के लिए खेलते हुए मुझे इसी शब्द से पुकारा जाता था जो अश्वेतों के लिए अपमानजनक शब्द है। जब भी मुझे ऐसे पुकारा जाता मेरी टीम के साथी हंसने लगते।’

‘मैं उन लोगों को मैसेज करूंगा। आप लोग जानते हो कि आप कौन हो। मैं पूछूंगा कि क्या जब तुम मुझे ऐसे बुला रहे थे तो क्या तुम्हारा इरादा बुरा था? सभी ड्रेसिंग रूम से मुझे बहुत प्यार मिला है। सबसे मेरी बहुत अच्छी यादें जुड़ी हैं, तो जिन्होंने ने भी मुझे इस शब्द से बुलाया जरा विचार कीजिएगा, चलिए बात करते हैं, अगर यह वाकई बुरी नीयत से कहा गया था तो मैं काफी निराश होऊंगा। मुझे इस शब्द से पुकारा जाता था तो मुझे लगता था कि इसका अर्थ मजबूत इंसान या ऐसा ही कुछ होता है। मुझे उस समय इसका अर्थ नहीं पता था।’

बता दें कि, डैरेन सैमी ने बीते दिनों खुलासा किया था कि, IPL में उन्हें और परेरा को ‘कालू’ कहकर बुलाया जाता था, इसका मतलब उन्हें अब पता चला है, जिसके बाद वह काफी गुस्से में हैं। बकौल सैमी, ‘मुझे अभी ‘कालू’ का मतलब पता चला है। मुझे लगता था कि इसका मतलब मजबूत घोड़ा होता है, लेकिन मेरी पहले की पोस्ट इसका कुछ और अर्थ बता रही है और मैं गुस्से में हूं।’ हालांकि इस दौरान सैमी ने किसी का नाम नहीं लिया था।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!